विभिन्न दलों के समर्थित प्रत्याशियों ने विधान परिषद् चुनाव (legislative council election) को लेकर गोलबंदी शुरु कर दी है। पार्टी समर्थित उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। विभिन्न दलों ने अपना-अपना पत्ता लगभग खोल दिया है। बब्लू देव जो राजद (RJD) समर्थित उम्मीदवार हैं मतदाताओं से संपर्क साधने में लगे हैं। बब्लू देव के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने के उद्देश्य से राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी मोतिहारी पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और राजद समर्थित उम्मीदवार बब्लू देव समेत पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्वी चंपारण के लिए उम्मीदवार
कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने जानकारी दी कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बब्लू देव को एमएलसी चुनाव में पूर्वी चंपारण के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जब पूर्वी चम्पारण के लिए बब्लू देव को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है तो दूसरे नेता का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
तेजस्वी यादव के नाम पर वोट
एमएलसी चुनाव में राजद के एक अन्य नेता के जिला से निर्दलीय लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने से पार्टी समर्थित उम्मीदवार पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। राजद सुप्रीमो से समर्थन नहीं मिलने के बावजूद एमएलसी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पार्टी के एक पूर्व विधायक तेजस्वी यादव के नाम पर वोट मांगने की बात कह रहे हैं।
कार्यकर्ता बब्लू देव के साथ एकजूट
संबंधित सवाल पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बब्लू देव के साथ एकजूट हैं। इसलिए एमएलसी चुनाव में बब्लू देव की जीत तय है।बता दें कि विधान परिषद् के चुनाव को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। जिला में विधान परिषद् चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। राजद समर्थित उम्मीदवार भी विधान परिषद् की चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि विधान परिषद् चुनाव में नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मतदान करेंगे। लिहाजाज्यादा-से-ज्यादा नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने पक्ष में करने में संभावित प्रत्याशी जोर लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।