RANCHI : रांची के इरबा में बुधवार को माउंट कारमेल स्कूल ओरमांझी की बस का एक्सीडेंट हो गया। जिससे बस में सवार 40 बच्चे घायल हो गये है। घायल बच्चों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। घायलों में 3 बच्चों की हालत गंभीर है। वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के पैरेंट्स हॉस्पिटल पहुंचे। पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। वहीं राज्य सरकार से स्कूली बसों के लिए गाइडलाइन जारी करने और उसका सख्ती से पालन कराने की मांग की।
करनाल के सुहाना गांव के विक्रम ने My11Circle पर जीते 3 करोड़ और महिंद्रा थार
करनाल, हरियाणा: करनाल के सुहाना गांव के विक्रम ने My11Circle ऐप पर 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये और एक...