पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए राम बाबू राय को आरा के डुमरिया शाहपुर से गिरफ्तार किया है। दरअसल राम बाबू ने 13 सेकंड का एक वीडियो भेजकर कहा था कि ‘गैंग बिश्नोई टीम बिहार ने सांसद पप्पू यादव को मारने का प्लान बनाया है। हम लोग 5 से 6 दिन में कत्ल करने जा रहे हैं।’
बता दें कि व्हाट्सएप नंबर से धमकी देते हुए राम बाबू राय ने कहा था कि ‘पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में खत्म करने का ऑर्डर मिला है, हम लोग उसे जल्द मारेंगे। हम पटना पहुंच चुके हैं। पप्पू यादव से कहें कि वो लॉरेंस भाई से माफी मांग लें। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे। हम जिस मिशन पर आए हैं, उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे।’
इससे पहले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को शुक्रवार और शनिवार को पाकिस्तान से आए नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई थी, धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए मैसेज में लिखा गया कि ‘तेरे पास आखिरी 24 घंटे हैं। 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथी की तैयारी मुकम्मल है। वे तेरे बहुत करीब पहुंच गए हैं। आखिरी 24 घंटे। तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे तुम्हें। लॉरेंस भाई की ओर से हैप्पी बर्थडे। एंजॉय योर लास्ट डे।’