DHANBAD: झारखंड की हेमंत सरकार के द्वारा लाये गए 60-40 नियोजन नीति के विरोध में बुधवार को धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास पर छात्रों एवं सांसद समर्थकों के बीच हंगामे की स्थिति बन गयी। जिसके बाद हूटिंग और नारेबाजी देखने को मिली। पीएन सिंह ने छात्रों से कहा कि विधानसभा में पार्टी ने इसका विरोध किया है। आगे भी पार्टी के हिसाब से इसके समर्थन अथवा विरोध की बात की जाएगी। सांसद ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम सर्वमान्य नियम लागू करेंगे।
सांसद के आवास पर हंगामा
उनका निजी विचार इस मामले में तटस्थ है। जिसके बाद छात्रों ने सांसद के आवास के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया। जिसका विरोध सांसद समर्थकों ने किया। छात्रों ने ‘बाहरी सांसद नाय चलतो’ और ‘पी एन सिंह मुर्दाबाद’के नारे लगाए। बाद में स्थानीय धनबाद थाने की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।