RANCHI : श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से शनिवार को तेतरटोली, बरियातू में रांची सांसद संजय सेठ की उपस्थिति में शिविर लगाकर 62 दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष ललित केडिया, संयोजक रतन लाल अग्रवाल और सचिव नेमी अग्रवाल से लोक आस्था का पर्व छठ के खरना के दिन कृत्रिम अंग पाकर दिव्यांग जन खुशी से झूम उठे।
दिव्यांगजनों के बीच व्हील चेयर, ट्राई साईकिल, इयररिंग हेड, वाकिंग स्टिक आदि सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। मौके पर रतन लाल अग्रवाल ने कहा कि अध्यक्ष ललित केडिया के प्रयास से पूर्व में ही शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच करायी गयी थी। संस्था की ओर से आज उपकरण दिया जा रहा है। अध्यक्ष ललित केडिया ने कहा कि उपकरण के लिए और भी दिव्यागों की सूची बनायी गयी है। इनको भी जल्द ही उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर ओम प्रकाश अग्रवाल, मनोज महेश्वरी, पवन कनाई अतिथि के रूप में उपस्थित थे।