वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने मंगलवार को तेजस्वी यादव को हाई वोल्टेज झटका देने की कोशिश की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। उनके इस तैयारी को जानने के बाद से बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया है। महागठबंधन से लेकर NDA दल तक सभी परेशान नज़र आ रहे है। वहीं, इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा अब नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं, उन्हें हैप्पी एंडिंग करनी चाहिए।
दरअसल, मुकेश शाहनी की टीम 2020 के विधानसभा चुनाव में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। हालांकि पिछले साल भी कई रजीनितिक लोगों का कहना था कि मुकेश चुनाव लड़कर बड़ी पार्टियों का वोट काटते है। ऐसे में इस बार भी वह 243 सीटों पर चुनाव लड़कर कहीं ना कहीं हर दल के नेताओं का वोट जरूर कटेंगे, जिसे सोच सभी बड़ी पार्टियों की परेशानी बढ़ गयी है। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी तैयारी प्रदेश की सभी 243 सीटों पर हो रही है। सभी पार्टी की इच्छा अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की होती है। ऐसे में हमलोग भी महागठबंधन में हैं और सब कोई मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
वहीं, एक सवाल के जवाब में सहनी ने मुख्यमंत्री पर प्रतिक्रिया दी। और कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए है। उनके द्वारा दिये गए कई बयान इसकी पुष्टि भी करते हैं। उन्हें अब हम जैसे लोगों को आशीर्वाद देना चाहिए और हैप्पी इंडिंग करना चाहिये। बिहार में काफी दिनों तक सरकार चला चुके हैं।