भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Former CM Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) ने कहा है कि आम नागरीक के रूप में जब मैं बाहर जाती हूं तो मुम्बई में गढ्ढों के साथ कई मुद्दे दिखाई देते हैं। अमृता ने कहा कि यातायात (transportation) यहां की बहुत बड़ी समस्या है। सड़क जाम यहाँ आम है। उन्होंने कहा कि यातायात के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। अमृता फडणवीस ने आगे कहा कि मुम्बई में तीन प्रतिशत तलाक इसकी वजह से हो रहे हैं।
ट्रैफिक के कारण 3 प्रतिशत तलाक
सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ परोक्ष रूप से तंज कसते हुए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सोमवार को कहा कि एक आम नागरिक के रूप में उन्हें आने-जाने में गड्ढों, यातायात सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं जिसके परिणामस्वरूप मुंबई में 3 प्रतिशत लोगों का तलाक हो जाता है।
दुनिया का दूसरा ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर मुम्बई
लोकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी के ट्रैफिक इंडेक्स 2018 के अनुसार अगर सबसे ज्यादा ट्रैफिक की बात की जाए तो दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर मुम्बई माना जाता है। बेंगलूरु छठे नम्बर पर दिल्ली आठवें नंबर पर तथा पुणे सोलह नंबर पर आता है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगर लोग सड़कों पर जाम में फंस जाते हैं तो अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगभग 65 फीसदी ज्यादा का वक्त लगता है।