महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने लाउडस्पीकरों और हनुमान चालीसा को लेकर चल रही उथल-पुथल पर चुप्पी तोड़ दी है। उद्धव ठाकरे ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की आलोचना की और उनके हिंदुत्व पर सवाल उठाया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह जल्द ही एक सार्वजनिक रैली में भाग लेंगे और राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के सभी विरोधियों के साथ बात करेंगे।
गदा-धारी हिंदुत्व का पालन
भाजपा और मनसे पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आप किस तरह के हिंदुत्ववादी हैं? आप बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान छिप गए थें। यह अदालत थी जिसने राम मंदिर बनाने का फैसला किया था। ठाकरे ने बीजेपी को कमजोर हिंदुत्ववादी कहा और कहा कि यह एक नकली नव-हिंदूवाद है। ठाकरे ने कहा कि हम गदा-धारी हिंदुत्व का पालन करते हैं ना की घंटा-धारी हिंदुत्व का।
मस्जिदों के पास हनुमान चालीसा बजाएंगे
बता दें कि मनसे मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, जबकि भाजपा ने शिवसेना को उकसाने की कोशिश की, जब उसके दो नेताओं ने मातोश्री ठाकरे निवास के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का प्रयास किया। गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि अगर 3 मई तक यह मांग पूरी नहीं हुई तो मनसे कार्यकर्ता अजान की आवाज को दबाने के लिए मस्जिदों के पास हनुमान चालीसा बजाएंगे।
शहर की मस्जिदों का सर्वे
इस बीच लाउडस्पीकर को लेकर हुए विवाद के बाद मुंबई पुलिस ने शहर की मस्जिदों का सर्वे किया। उन्होंने पाया कि लगभग 70% मस्जिदों ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया या अज़ान के लिए सुबह 5 बजे के आसपास कम मात्रा में उनका इस्तेमाल किया। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें : – तलवार लहराने मामले में राज ठाकरे पर मामला दर्ज, उद्धव ठाकरे को दी चेतावनी