बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वहीं शराबियों और शराब तस्कर (alcohol smuggler) पर कड़ी निगाह रखने के लिए उत्पाद विभाग ने भी कमर कस ली है। उत्पाद विभाग की टीम अब ड्रोन कैमरा से छुपाये गए शराब और अवैध शराब के भट्टियों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जिससे शराब तस्करों में हडकंप मची हुई है। सबसे मुश्किल काम था तस्करों को ढूंढना लेकिन अब उत्पाद विभाग की टीम जंगलों में छुपा कर रखे गए शराब की तालाशी ड्रोन कैमरे से कर रही है।
6200 किलो जावा महुआ बरामद
वहीं आज मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र के बरचुआ पहाड़ी के जंगल में उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से बड़ी कार्यवाही की है। छापेमारी के दौरान 6200 किलो जावा महुआ बरामद किया गया है। जिसे विनिष्ट कर दिया गया। वहीं शराब बनाने के लिए तैयार की गई 20 भट्टी को भी ध्वस्त किया गया है। शामपुर थाना क्षेत्र के बरचुआ पहाड़ी के जंगल में की गयी छापेमारी। वहीं सब इंस्पेक्टर परनेश कुमार ने जानकरी देते हुए बताया की अवैध देशी शराब के खिलाफ आज छापेमारी की गयी। जंहा भारी मात्रा में देशी शराब की भट्टियां को ध्वस्त किया गया है। ड्रोन के माध्यम से बरचुआ पहाड़ी के जंगल में अवैध तरीके से देशी शराब बनाई जा रही थी. जिसके बाद स्थनीय पुलिस प्रसाशन की मदद से छापेमारी की गयी और शराब की भट्टिया को ध्वस्त किया गया साथ बन रही चुलाई शराब को विनिष्ट किया गया।