मुंगेर विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को डीजे कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्ववनाथ शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी इसके बाद कुलगीत के बाद राज्यपाल टॉपर्स के बीच मेडल और प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में कुलाधिपति के अतिरिक्त उनकी पत्नी अनघा राजेंद्र आर्लेकर तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. राजा राम शुक्ला शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
पोस्टर के समर्थन में जदयू नेता, कहा-हम चाहते हैं बिहारी ही देश का प्रधानमंत्री बने