स्वछता अभियान को मद्देनजर रखते हुए पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की ओर से बड़ी योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें लोग खाली बोतल, प्लास्टिक की बोतल देकर ढ़ेरों ऑफर का लुफ्त उठा सकते है। जिसके लिए आपको केवल खाली बोतल, कुरकुरे चिप्स के रैपर सड़क पर फेंकने के बजाए एक मशीन में डालना है। जिसमें वह क्रश होंगे और इस कचरे के बदले आपको पैसे भी मिलेंगे। नगर निगम ने इसकी शुरुआत मंगलवार से ही कर दी है। फिलहाल रिवर्स वेंडिंग मशीन को पटना के दो इलाकों में शुरू किया गया है।
पटना में लगाई गई रिवर्स वेंडिंग मशीन
बता दें कि नगर निगम ने प्लास्टिक के रिसाइकिलिंग के लिए पटना के बोरिंग रोड चौराहा और मौर्यालोक परिसर पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई है। जिसे आम नागरिकों के इस्तेमाल किए गए लगाया गया है। इसमें बोतल बंद पानी या कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक बोतल, जूस, बिस्किट के खाली प्लास्टिक के पैकट आराम से रिसाइकिलिंग किए जा सकेंगे। बता दें कि इस रिवर्स वेंडिंग मशीन में एक बार में तक़रीबन 3000 बोतल क्रश कर रिसाइकिल हो सकेंगी। जिसके बाद इन्हें सेल कर दिया जाएगा।
ढ़ेरों मिलेंगे ऑप्शन
इन मशीनों की सबसे खास बात है कि इसमें ना केवल प्लास्टिक बो क्रश कर रिसाइकिल हो सकेंगी, बल्कि उसके बदले में लोगों को अनेक तरह के डिस्काउंट कूपन भी तुरंतमिल जाएंगे। बता दें कि जैसे ही आप रिवर्स वेंडिंग मशीन में बोतल डालेंगे उसके तुरंत बाद मशीन डिस्प्ले स्क्रीन पर मोबाइल नबंर अंकित करने और मेसेज भेजने का ऑप्शन दिया जाएगा। जिसके बाद जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालते है वैसे ही एक कूपन चुनने का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसमें ट्रैवलिंग से लेकर फूड शॉपिंग तक के कई ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही कैशबैक का कूपन भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: पैरासेलिंग का सफल हुआ ट्रायल, वॉटर स्पोर्ट्स में होगी मस्ती