RANCHI : झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को राज्य में नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार और नगर निगम से एक महीने में जवाब मांगा गया है। जिसमें पूर्व पार्षदों की याचिका पर सुनवाई होगी। बताते चलें कि नगर निगम चुनाव होने तक पूर्व पार्षदों को अवधि विस्तार देने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है।
कई पार्षदों ने दायर की है याचिका
राज्य में लगभग सभी नगर निकायों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में निकाय चुनाव जल्द कराने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की गई है। पार्षद रोशनी खलखो के अलावा अन्य पार्षदों ने याचिका दाखिल कर कहा है कि राज्य में जल्द निकाय चुनाव कराया जाए। जब तक चुनाव नहीं होता है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पूर्व पार्षद को अपने दायित्व का निर्वहन करने का आदेश देने का आग्रह कोर्ट से किया है। बताते चलें कि निकाय व परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी शक्तियां और कार्य प्रशासन को सौंप दिया गया है।