रांची : आए दिन राज्य में हत्या , मर्डर, जसे घटना हो रही है। वही रामगढ़ भुरकुंडा सौदा बस्ती में कांग्रेस के विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर उर्फ बितका बाउरी को अपराधियों ने गोली से भून डाला। तत्पश्चात् भुरकुंडा हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गई
वही इस मामले में विधायक अंबा प्रसाद ने कहा आए दिन अपराधी किसी को भी मार कर चला जा रहा है। किसी का भी मर्डर हो जा रहा है। अब तो अपराधियों का इतना मन भर गया है। कि मेरे विधायक प्रतिनिधि का भी मर्डर कर दिया। एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गई। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हमें भरोसा है मुख्य मंत्री जी पर की इन सारी चीजों पर तुरंत संज्ञान लेंगे क्यूंकि हमारी सरकार में किसी भी अपराधिक घटनाओ पर तुरंत संज्लञान लिया जाता है तो तुरंत संज्ञान लेंगे।
बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया
वही इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की सत्तारूढ़ गठबंधन की विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने सरकार की रियालिटी चेक करा दी। उन्होंने कैमरे पर बताया की सरकार में मेरिट पर नहीं बल्कि सिफारिशों पर पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग होती है। पुलिस अधिकारी अवैध वसूली करते हैं।जमीन की दलाली करते हैं ।और शाम होते ही नशे में रहते हैं। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने तो यह भी खुलासा किया की जेल के भीतर भी उनसे मोबाइल से डीएसपी पोस्टिंग के लिए संपर्क करते थे।यही है इस सरकार की सच्चाई। यही है कानून का राज की बात करने वाली हेमंत सरकार की असलियत।