नालंदा में महाबोधि कॉलेज के प्रिंसिपल की मां का अपराधियों ने मर्डर कर दिया है। अपराधियों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। घटना जिले के बेन थाना इलाके के भगवानपुर गांव का है। मृतका की पहचान 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला फूल कुमारी देवी के रूप में हुई है। मृतका के पुत्र डॉक्टर अरविंद कुमार नालंदा स्थित महाबोधि कॉलेज के प्रिंसिपल के पद पर स्थापित है। इस हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बुजुर्ग महिला अकेली घर में रहती थी। घर के दरवाजे के पास खाट पर सोए हुए अवस्था में घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है।
इस घटना को लेकर मृतका के पुत्र डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे पड़ोसी के द्वारा सूचना मिली।जिसके बाद गांव पहुंचा तो देखा कि मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि प्रथम दृश्य में यह बात सामने आ रही है कि चोरी करने के लिए चोर पहुंचे थे। विरोध करने पर गला रेतकर हत्या कर दी गई होगी। कान में बाली और हाथ में चांदी की चूड़ी थी, लेकिन वह नहीं है।
HIV के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए छपरा में मनाया गया एड्स दिवस