RANCHI: राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात कोयनारा गांव में हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। युवती की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरपी का नाम दीपक है। दीपक इस वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक से पुलिस पुछताछ कर रही है। पुछताछ के दौरान पुलिस को कही अहम जानकारियां मिली है,जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। लापुंग थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है और इस मामले में और भी लोगों की शामिल होने की बात आई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पत्थर से कुचल कर की गई थी हत्या
कथित प्रेमी दीपक को शक था कि सुशांति किसी और से बात करती है। जिसके बाद दोनों में बहस हुई और इस घटना को अंजाम दिया। दीपक ने पहले सुशांति को दुपट्टे से बांध कर घसीटा और उसके बाद पत्थर से कुच कर हत्या कर दिया था। युवती की हत्या बेरहमी से की गई थी। जिससे युवती के बदन से कपड़ा इधर-उधर हो गया।
दुष्कर्म की आशंका, पुलिस कर रही जांच
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव से कुछ दूर दूसरे टोला में एक शादी समारोह था, जहां कुछ लड़के आए हुए थे। आशंका जताई गई है कि सुशांति के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं।