बाबा बागेश्वर पटना पहुंच चुके है, उनके आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ लगी थी। समर्थकों ने उनके स्वागत में फूलों की वर्षा की।व बाबा बागेश्वर धाम और जय श्री राम के नारे लगे। उनके स्वागत में गलियों को पोस्टर से पाट दिया गया है। इस दौरान बाबा से मिलने एक मुस्लिम महिला पहुंचे, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। महिला ने कहा कि मुझे मोबाइल से बाबा के बारे में जानकारी मिली है। यह बाबा चमत्कारी बाबा है। ये बिना बाताएं ही समस्या को जान लेते हैं और उसका निवारण भी करते हैं। इसके साथ ही महिला ने कहा कि हमारे धर्म में सब ठग है, बाबा बहुत शक्तिशाली है।
सड़क नही बनने के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण
“बिहार तो हमार है हो। का हाल बा रउआ सबके”
बाबा का एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया ने भी कई सवाल किए, जिसको लेकर बाबा ने कहा कि बिहार हमारी आत्मा है और यह हमारे दिल में बसता है। सच बोले तो बिहार के लोगों जैसा ह्रदय कहीं के लोगों का नहीं होता है। बिहार में अब बहार आएगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाबा ने कहा कि सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सरकार ने बहुत अच्छा प्रबंध किया है। आप लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बिहारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं बिहारी अंदाज में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार तो हमार है हो। का हाल बा रउआ सबके। यह सुनते ही एयरपोर्ट पर बाबा के जयकारे लगने लगे। बाबा का पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक कार्यक्रम हैं, जिसको लेकर आज बाबा पटना पहुंचे है।