[Team Insider]: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भले ही शराबबंदी को सफल बनाने के मुद्दे पर अपनी कुर्सी तक दाव पर लगा चुके हों। पर जिन कर्मचारियों के ऊपर शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेवारी है वही इस कानून को पलीता लगाने में जुटे हैं। घटना बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर (muzaffarpur) जिला के बेनीबाद ओपी (Benibad OP) क्षेत्र की हैं। बेनीबाद ओपी के चौकीदार रमेश कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे चौकीदार नशे में टुल्ल हैं।
नशे में था चौकीदार
इस वीडियो में चौकीदार किसी व्यक्ति से बात कर रहा है जो चौकीदार से पूछता है कि कहाँ पहुंचवा दें थाना जाओगे या घर। जबाब में चौकीदार घर खुद ही चले जाने की बात यह बोल रहा है। आगे चौकीदार ने यह बोला कि हमने एफआईआर में आपका नाम नही लिया है। इससे अंदाजा होता है कि चौकीदार के साथ कोई अभियुक्त है जिससे वह बात कर रहा है।
सफाई में गांजा पीने की बात कही
आगे सामने वाला व्यक्ति जब यह सवाल करता है कि इतना क्यों पी लेते हो? जबाब में चौकीदार बोलता है कि दारू नही गाँजा पी लिए हैं। इतना बोलकर चौकीदार अपना मुंह सूँघाने सामने वाले के पास जाता है। नशे में टुल्ल इस चौकीदार को ठीक से खड़े होने में भी दिक्कत हो रही है। वीडियो के 1 मिनट 50 सेकंड पर चौकीदार अपना जैकेट खोलकर वर्दी दिखलाते हुए यह बता रहा है कि कुछ लोगों ने चौकीदार की पिटाई भी की है। अंत मे रोते हुए चौकीदार अपने घर जाने की बात करता है और वीडियो समाप्त हो जाता है।