JAMSHEDPUR: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी चुनावों में भाजपा को और सशक्त बनाने हेतु मेरा बूथ सबसे मजबूत नामक अभियान की शुरुवात की गई है। इसके तहत मध्यप्रदेश के भोपाल से उन्होंने देश भर के दस लाख बूथों में मौजूद कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद से जुड़े।
जमशेदपुर में भी इसके लिए वर्चुअल संवाद का आयोजन विभिन्न इलाकों मे किया गया था। इसके तहत गोलमुरी के उत्कल एसोसिएशन सभागार में भी इस वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया। जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमाम कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचने एवं उनके समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहने की अपील की ।
देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेंगे
मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपने पार्टी के प्रति जिम्मेवारी को निभाते हुए इस अभियान को चला रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पार्टी में केवल एक साधारण कार्यकर्त्ता थे। लेकिन आज उनके दूरदर्शी सोच का लोहा पूरा विश्व मानता है। इस अभियान के माध्यम से भाजपा और मजबूत होगी और फिर से एक बार अगले लोकसभा चुनाव में देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेंगे।