[Team Insider]: नालंदा (Nalanda) जिले के करायपरसुराय थाना इलाके के अगारपर गांव में छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री (Minigun Factory) का खुलासा किया है। इस दौरान देसी कट्टा एवं राइफल बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। हालांकि फैक्ट्री का संचालक भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना इलाके के अगारपर निवासी सीताराम पासवान के पुत्र भोनू पासवान के घर मे कट्टा एवं राइफल बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि भोलू पासवान मिनीगन फैक्ट्री के अंदर देसी कट्टा का निर्माण करता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार एसआई धर्मेंद्र गुप्त सूचना पर दल बल के साथ भोलू पासवान के घर को तलाशी लिया गया। इस दौरान आधे दर्जन अर्ध निर्मित देसी कट्टा एवं राइफल बनाने वाले ढेर सारे उपकरण बरामद किया गया।