बिहारशरीफ मुख्यालय के अस्पताल चौक स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में गुरुवार की देर रात तक CBI की भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता एसीबी की टीम ने छापेमारी की। कार्यालय में जब एक-एक कर करीब दस लोग इनकम टैक्स कार्यालय में अचानक दाखिल हुए तो उस समय अफरातफरी मच गई। टीम करीब 5 घंटे तक कई कागजातों को खंगालते रही। इसके बाद आईटीओ ऑफिसर को हिरासत में लेकर पटना रवाना हो गई।
आईटीओ मांग रहा था 10 हजार रिश्वत
दरअसल, एकंगरसराय के शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार शिकायत पर सीबीआई एसीबी की टीम बिहारशरीफ पहुंची। शिकायकर्ता ने इनकम टैक्स ऑफिस में कार्यरत ऑफिसर आईटीओ धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई थी। विजेंद्र कुमार ने इनकम टैक्स के कागजातों में शुद्धिकरण को लेकर आरटीओ अधिकारी ने 10 हजार रूपए की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के सत्यापन को लेकर सीबीआई की टीम नालंदा जिला मुख्यालय पहुंची थी।
पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया
सीबीआई की टीम जैसे ही बिहारशरीफ इनकम टैक्स कार्यालय पहुंची पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने काम को छोड़कर भागने में भलाई समझे। इस दौरान सीबीआई एसीबी की टीम के द्वारा आईटीओ धर्मेंद्र कुमार के कई दस्तावेज एवं कंप्यूटर को खगाला। एसीबी की टीम लगभग छह से सात घंटे तक इनकम टैक्स कार्यलाय में रही। इसके बाद रात में करीब ग्यारह बजे एसीबी की टीम आईटीओ धर्मेंद्र कुमार और शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार दोनों को अपने साथ लेकर पटना चली गई।