RANCHI : झारखंड के नए विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कक्ष आवंटन करने के खिलाफ दायर पीआईएल पर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख दी है। राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मामले की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित की गई विधायकों की कमिटी की रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में इस पीआईएल पर सुनवाई हुई। बताते चलें कि झारखंड विधानसभा के भवन में मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए नमाज पढ़ने के लिए वर्ष 2021 में कमरा आवंटित किया गया था। जिसके बाद से यह मामला विवादों में है।