JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आईआईटी/ नीट एकेडमी जमशेदपुर द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर नारायणा स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट के 18वें संस्करण का अनावरण हुआ। इस परीक्षा का आयोजन भारत के 27 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में 300 शहरों के 3000 से अधिक स्कूलों में 1 अक्टूबर, 15 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर 2023 को ऑफलाईन और 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाईन मोड में आयोजित की जायेगी। इस तरह का आयोजन न केवल जमशेदपुर बल्कि भारत में अपने आप में एक अनूठी पहल है। जिसके माध्यम से सातवीं कक्षा से लेकर ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की तैयारी को गति देने के लिए नारायणा की यह पहल काफी अच्छी है। जमशेदपुर केन्द्र के निदेशक सह नारायणा कोचिंग सेन्टर के नेशनल एकेडमिक हेड श्री श्याम भूषण ने बताया कि यह परीक्षा ऑबजेक्टिव टाईप होगा। इसमें साइन्स मैप्स एवं मेन्टल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस टेस्ट का मकसद छात्रों में प्रतियोगी क्षमता विकसित करना है। यहीं नहीं इस टेस्ट के जरिए छात्र ऑल इंडिया लेवल पर अपनी रैंकिंग भी जान सकते है।