बिजली विभाग के ग्रामीण फीडर बिनवलिया पंचायत के महुअवा, पीपरा और मंझरिया गांव में पिछले 26 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। जिसको लेकर ग्रामीण उपभोक्ता त्रस्त हैं। बिजली नहीं रहने से इस गर्मी में गांव के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसको देखते हुए बिनवलिया पंचायत की सरपंच रौशन आरा ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना आजम ने बताया कि बिनवलिया पंचायत के तीन गांव क्रमशः महुअवा, मंझरिया और पीपरा में पिछले करीब 26 घंटे से बिजली गुल है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे से गांव में आपूर्ति व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। लेकिन विभाग के अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीण उपभोक्ता त्रस्त हैं।
सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना आजम ने कहा कि विभागीय उदासीनता को लेकर एमएलसी सौरभ कुमार और विधायक रश्मि वर्मा से शिकायत की गई है। ताकि जनहित में बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके। इधर विद्युत सहायक अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि महुअवा में बिजली पोल गिरने की वजह से आपूर्ति व्यवस्था ठप थी। कर्मियों को भेजकर मरम्मती कराई गई और फिलहाल वहां आपूर्ति व्यवस्था चालू करवाया गया।
CM नीतीश से हुई भूल, अपने प्रधान सचिव के लिए कही ऐसी बात