जम्मू कश्मीर के सांबा जिला अंतर्गत आने वाले पल्ली ग्राम पंचायत में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस 2022 का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आमंत्रण भेजा गाया है। वहीं बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश भर की पंचायतों को संबोधित करेंगे।
वेबकास्टिंग के जरिए होगा कार्यक्रम प्रसारित
वहीं राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 के लिए चयनित पंचायती राज संस्थाओं ग्राम पंचायत को पी एफ एम एस के जरिए राशि भेजी जाएगी। जिसमें हाजीपुर (वैशाली), जहानाबाद, हरनौत (नालंदा), भगवानपुर समेत अन्य जिले शामिल है। बता दें कि इस कार्यक्रम को सभी पंचायतों में वेबकास्टिंग के जरिए दिखाया जाएगा। साथ ही इस साल से बिहार के पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का काम किया जाएगा। वहीं जिन पंचायतों ने अभी तक इसे ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान में शामिल नहीं किया है। उनमें आवश्यक अनुसार कार्रवाई की जाए।
Also Read: अवैध निकासी के मामले में लालू को मिली जमानत