राज्य में जहां एक तरफ नक्सली (Naxalite) सक्रिए पाए जाए रहे है। वहीं दूसरी तरफ बिहार को नक्सली मुक्त कराने में पुलिस और नक्सली आपस में भीड़ते दिखे। बताया जा रहा है कि गया और औरंगाबाद के सरहदी इलाकों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। उसी दौरान नक्सलियों ने कई आइइडी विस्फोट किए। बेराहाल आइइडी विस्फोट के बावजूद जवानों को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंची।
जान माल का नुकसान नहीं
वहीं सीआरपीएफ के एक कर्मचारी ने कहा कि पिछले दो दिनों से गया और औरंगाबाद के सरहदी इलाकों में सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान चला रहे है। उन्होंने बताया कि जवानों ने जैसे ही जंगली इलाके में अपने कदम रखें, वैसे ही नक्सलियों ने एक के बाद विस्फोट कर सर्च अभियान को रोकने का प्रयत्न करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने थोड़ी देर रुक कर दौबारा सर्च अभियान शुरू कर दिया।
सर्च अभियान लगातार चलेगा
बता दें कि सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि सर्च अभियान लगातार चलता ही रहेगा। वहीं नक्सली क्षेत्रों में आने वाले बंदर झूला, बंदी पहाड़, अंजना पहाड़ के जंगल और पहाड़ी इलाकों में ये आइइडी विस्फोट किए गए है। हालांकि जवानों ने यह अभियान नक्सलियों के गलत इरादे को खत्म करने की मंशा से चलाया है। मिली जानकारी के अनुसार जंगली इलाको में सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस लगातार नजर रखें हुए है। जिसमें कई बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हो चुकी है।