विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सर्वेसर्वा और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के सामने बड़ी चुनौती आ गई है। उत्तर प्रदेश में ताल ठोंक कर भाजपा के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे। कई बार भाजपा को चुनौती भी दी। लेकिन अब बिहार में उनकी चुनावी राजनीति पर दांव गहरा हो गया है। दरअसल बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां 12 अप्रैल को मतदान होगा। इस सीट पर पहले मुसाफिर पासवान विधायक चुने गए थे। लेकिन उनकी मौत के बाद अब यहां उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह होगा कि भाजपा का रूख इस सीट को लेकर क्या रहता है। क्योंकि गठबंधन में साथ होने के बाद भी भाजपा और सहनी के रिश्ते हाल के दिनों में लगातार खराब हुए हैं।
योगी के मंत्री को हरवाया सहनी ने
बिहार में भाजपा के साथी मुकेश सहनी ने योगी के संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को हरवा दिया। बैरिया सीट से टिकट कटने पर सुरेंद्र सिंह बागी होकर VIP से लड़े और 16% वोट पाया। इसके कारण सपा उम्मीदवार जय प्रकाश जीत गए। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या अब भाजपा हिसाब चुकता करेगी?
17 को जारी होगी अधिसूचना
मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट के साथ पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी उपचुनाव होना है। इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर उपचुनाव होना है। वहां से सांसद बाबुल सुप्रियो भाजपा से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में जा चुके हैं। जबकि बंगाल के बालीगंज, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर सीट पर भी विधानसभा चुनाव होना है। उपचुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी 25 मार्च को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 मार्च है। मतदान 12 अप्रैल को और मतगणना 16 अप्रैल को होगी।