भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने आगामी झारखंड,और बिहार उपचुनावों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ झारखंड चुनाव लड़ेगा और सहयोगी दलों के साथ किसी भी तरह का विवाद नहीं है। डॉ. जायसवाल ने जोर देकर कहा कि जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां इंडी गठबंधन को कड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।
डॉ. जायसवाल ने तेजस्वी यादव की कल से शुरू हो रही यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता अब यह बात समझ चुकी है कि विपक्ष और उनके नेता राहुल गांधी देश का नमक खाकर विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं। इसका खामियाजा इंडी गठबंधन को आने वाले सभी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
झारखंड चुनाव को लेकर डॉ. जायसवाल ने कहा, “एनडीए के बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। बिहार उपचुनाव की तैयारी भी अच्छी तरह चल रही है। इमामगंज की सीट पहले से हमारे पास है और अब बेला, तरारी, और रामगढ़ की सीटों को भी विपक्ष से छीनने के लिए हम पूरी तैयारी कर चुके हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारा प्रदर्शन इस बार भी शानदार रहेगा।”
तेजस्वी यादव की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव किस मुंह से यात्रा करेंगे? जनता उनसे सवाल करेगी कि जब विधानसभा सत्र चलता है तो वह विदेश चले जाते हैं, जब राज्य में बाढ़ आती है तो भी वह विदेश में होते हैं। अब जब चुनाव का समय है, तब जनता के बीच आकर दिखा रहे हैं।”
डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए की ओर से आगामी सभी चुनावों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है और जनता का समर्थन बीजेपी व एनडीए के साथ है।