[InsiderLive]: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा लोग टीआरपी के लिए कुछ भी बोलते हैं। चार विधायक के बलबूते सरकार नहीं चल रही है सभी के समर्थन से सरकार चल रही है।
नीरज कुमार बबलू ने कहा रिजवान जी पढ़े लिखे है वो समझ रहे है कि क्या बोलना है क्या नही बोलना है । वह अपना टीआरपी बढ़ाने के लिए बोल रहे है। ऐसा कोई जरूरी नही है कि उनके सिर्फ चार विधायक से सरकार चल रही है। पूरे NDA के समर्थन से सरकार चल रही है। पूरा NDA एक जुट है। खुद मांझी जी के लड़के मंत्री है। एशो आराम जाएगा तो मांझी जी के लड़के का भी एशो आराम खत्म होगा। ऐसा नही कि सिर्फ मेरा आराम खत्म होगा। बहुत लोगों का एशो आराम खत्म हो जायेगा।
इन बातों पर नही जाना चाहिए मैने मांझी जी के बारे में विल्कुल सही बात बोला है । उनका उम्र हो गया है उनको आराम करना चाहिए। उनको आराम करके राम राम जपना चाहिए ताकि उनका बेड़ा पार लगेगा। राम ही उनका बेड़ा पार लगाएंगे। रिजवान जी पर हम क्या बोलें छोटा मुंह बड़ी बात हो जाएगी। उपेन्द्र कुशवाहा का बयान विफ़ खाने की आजादी होना चाहिए पर नीरज बबलू ने कहा कि उपेंद्र जी बोल रहे है तो पहले उनको विफ़ खाना चाहिए । विफ़ खाकर जनता के बीच जाएं औऱ देखें जनता क्या रिस्पॉन्स देती है।
देखिए मांझी जी के बारे में मैं स्पष्ट कर दिया हूं, वह NDA के नेता है और आगे भी रहेंगे । लेकिन उनको उम्र का असर हो गया है। सारा कार्यभार अपने बेटा को दें बेटा मंत्री है, सरकार चला रहे हैं, अच्छी बात है, मांझी जी को आराम करना चाहिए और ऐसे उम्र में तो लोग राम राम ही करते हैं। जो राम को नहीं मानते हैं उनको नर्क में जाना पड़ता है मांझी जी का उम्र हो गया है, रिटायरमेंट का उम्र आ गया है। अब वे बेटा को आशीर्वाद दें और बेटा को मजबूती दें और बेटा को आगे बढ़ाएं।