बच्चों के मिड डे मिल में लापरवाही की घटना फिर सामने आई है। नया मामला बगहा के राजकीय मध्य विद्यालय बरवाल का है। जहां मिड डे मील खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए है। एक साथ 146 बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद स्कूल में अफरातफरी का आलम हो गया है। बीमार बच्चों की स्थिति देख उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है। बच्चों का कहना है कि सब्जी में दवा मिली है। जिसके चलते उन्हें उल्टी और सिरदर्द होने लगा। बच्चों को एनजीओ द्वारा मिड डे मील दिया जा रहा था। बताते चलें कि, पिछले एक सप्ताह में मीड डे मील खाने के बाद इस तरह की घटना देखी जा रही है। कहीं सांप तो कहीं छिपकली मिलने की खबर सामने आ रही है।
कुछ बच्चों को उल्टी शुरू हो गई
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बच्चों को एमडीएम खिलाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ बच्चों को उल्टी शुरू हो गई। देखते ही देखते कुछ बच्चे बेहोशी की स्थिति में पहुंच गये। इस शिकायत के बाद एमडीएम के खाने को बंद कर दिया गया। साथ ही इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी को दी गई। बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए पटखौली ओपी की पुलिस द्वारा महिला एवं एससीएसटी थाने की पुलिस को भी बुलाया गया। जिसके बाद सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।