सारण से मानवता को शर्मसार करती एक खबर सामने आ रही है, जहां एक मनचले युवक ने तीन वर्षीय बच्ची को उठा ले गया और उसके साथ दु’ष्कर्म किया। बच्ची के रोने पर जब घरवाले पहुंचे तबतक युवक फरार हो चुका था, जिसके बाद बच्ची के घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र की है।
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान पड़ोस का ही एक युवक उठाकर समीप के झाड़ी में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ दु’ष्कर्म किया। कुछ देर बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घरवाले जब वहां पहुंचे तो वह भाग निकला। जिसके बाद परिवार वालों ने इस घटना की सूचना दिघवारा थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार के बयान पर उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी अशोक मांझी बताया गया है। वही पीड़ित बच्ची का उपचार फिलहाल छपरा अस्पताल में कराया जा रहा है। उपचार के दौरान पीड़िता के दादा ने बताया कि बीती संध्या बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी बीच पड़ोस का अशोक मांझी उसे उठाकर घर के समीप झाड़ी में लेकर चला गया। कुछ देर बाद बच्ची के रोने की आवाज के बाद जब वह लोग वहां पहुंचे तो आरोपी बच्ची के साथ भाग निकला। इस मामले में दिघवारा थाना अध्यक्ष ने बताया कि 3 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है बच्ची का उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका मेडिकल जांच करने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: प्याज लदे डीसीएम ट्रक से 80 कार्टून विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार