HAZARIBAGH : भाजपा की संकल्प यात्रा आज हजारीबाग पहुंची। हजारीबाग जिला स्कूल मैदान में विधानसभा क्षेत्र की विशाल संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की न नीति साफ है और न नीयत। यह सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने चार वर्षों से मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रहे हैं। यह सरकार स्थानीय नीति और नियोजन नीति के नाम पर युवाओं को सिर्फ बहला रही है। सरकार ऐसी ही नीति बनाती है जो न्यायालय में जाकर फंस जाए।
हेमंत सरकार ने पिछड़े वर्ग को भी धोखा दिया
विशाल संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछड़े वर्ग को भी धोखा दिया। पंचायत चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण से वंचित किया और अब निकाय चुनाव केलिए ट्रिपल टेस्ट का कोई काम शुरू नहीं हुआ। पिछड़ा वर्ग आयोग भी फंक्शन में नही। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से विकास की उम्मीद बेमानी है। यह सरकार जनता की सेवा के लिए नहीं बनी। सरकार का कार्य अपराध ,भ्रष्टाचार रोकना है लेकिन हेमंत सरकार अपराध भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही अपराधियों भ्रष्टाचारियों, दलालों, बिचौलियों का संरक्षण कर रही। उन्होंने कहा कि राज्य में खान, खनिज, कोयला, लोहा, पत्थर, बालू की लूट मची है। झारखंड के लोगों को घरेलू उपयोग के लिए नदी से बालू लेने पर पुलिस पकड़ती है जबकि दलाल बिचौलिए बिहार बंगाल, दिल्ली मुंबई तक बालू ले जा रहे।
गरीब आदिवासी की जमीन लूटी जा रही है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनका परिवार नाम बदलकर गरीब आदिवासी का जमीन लूट रहे हैं। जब जांच एजेंसियां कारवाई करती है तो मुख्यमंत्री अपराधियों को बचाने केलिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं। राज्य में अपराधी बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर जला रहे हैं। बेटियों को टुकड़ों में काट रहे हैं। बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ में टांग दे रहे हैं। व्यवसायियों को मोबाइल पर धमकी देते है। जेल से धमकी देते हैं। यह सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं।
हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता कहती है हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई की जगह वसूली में लगी है। आज बिना पैसे दिए मृत्य प्रमाणपत्र भी नही बनता है। राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ता है। पदाधिकारी खुलेआम बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही। सरकार में पद पोस्ट को मोबाइल की तरह समय समय पर रिचार्ज कराना पड़ता है। भाजपा सरकार में विकास की चर्चा होती है जबकि कांग्रेस-झामुमो सरकार में लूट भ्रष्टाचार की चर्चा होती है।
मोदी सरकार गांव गरीब किसान के विकास के लिए समर्पित
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांव गरीब किसान के विकास के लिए समर्पित है। झारखंड राज्य भाजपा सरकार की देन है। अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव गांव तक सड़क पहुंचाई। पुल पुलिया निर्माण कराया, हाईवे बनाया। आज मोदी सरकार पिछले 9 वर्षों से तीव्र विकास कर रही है। कोरोना संकट से देश को उबारा। गरीबों के खाने की चिंता की, जनधन खाता में पैसे भेजे। झारखंड में 5 मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स, हवाई अड्डा मोदी सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सड़कों का मरम्मत नहीं करवा पा रही, विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पताल में डॉक्टर्स नहीं, नर्स नहीं, दवाई नही। यह संकल्प यात्रा राज्य से भ्रष्ट निकम्मी सरकार को बिदा करने का संकल्प दिलाने के लिए है।