CHATRA : इन दिनों अधिकारी और भूमि माफिया के बीच मधुर संबंध बन गया है। किसकी जमीन कब किसी दूसरे की हो जाएगी यह जमीन मालिक को भी मालूम नहीं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें जमीन का मामला सिविल कोर्ट में लंबित है तो हंटरगंज सीओ मिथिलेश कुमार के निर्देश पर बुलडोजर से घर तोड़ दिया गया। ना नोटिस, ना कोर्ट का आदेश और तोड़ दिया घर। हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में प्रखंड प्रशासन का एकतरफा एक्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हुआ यह कि गुरजीत सिंह के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। घर तोड़े जाने से पूर्व मकान मालिक को ना तो कोई नोटिस दिया गया और ना ही इस बाबत कोर्ट से कोई आदेश लिया गया।
एक-दूसरे पर फेंक रहे अधिकारी
सीधा जाकर मकान पर बुलडोजर चला दिया गया। दो कमरे गिरा दिए जाने के बाद जब ग्रामीणों का गुस्सा फूटा तो मकान तोड़ने के लिए पहुंचे लोगों में से एक ने बताया कि वे मैजिस्ट्रेट है। लेकिन कुछ देर के बाद ही उसने अपना बयान बदल लिया और खुद को अंचल कर्मी बताया। इस बाबत अंचलाधिकारी मिथलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कह दिया कि एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। लेकिन एसडीओ मुमताज अंसारी ने सिरे से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि ऐसी किसी कार्रवाई की जानकारी हमें नहीं है। बताते चलें कि जिस जमीन पर मकान बनाया गया है उस जमीन का मामला में कोर्ट में है।