CHATRA: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव रामनवमी महापर्व चतरा जिले वासियों के लिए यादगार बनता जा रहा है। चतरा की रामनवमी में इस बार एक और नया अध्याय जुड़ गया है। चतरा में पहली बार अष्टमी के मौके पर पूजा समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चतरा शहर के लाइन मोहल्ला ग्वालटोली पूजा समिति के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में महाराष्ट्र से बुलाए गए ताशा-ढोल पार्टी में शामिल युवक- युवतियां पूरे झांकी के दौरान आकर्षण का केंद्र बनी रही। वही बुलेट पर सवार चतरा की बेटियों ने अपनी प्रस्तुति से दिल जीत लिया। झांकी के दौरान बुलेट पर सवार चतरा की बेटियों के साथ सेल्फी लेने और महाराष्ट्र से आई बेटियों द्वारा प्रस्तुत ढोल और ताशे की जुगलबंदी देखने वालों की होड़ सी लग गई।
चप्पे चप्पे पर थी पुलिस की नजर
स्थिति यह थी कि शहर के मेन रोड में खचाखच भीड़ के कारण ट्रैफिक पूरी तरह रोक दी गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अनुमंडल अधिकारी मुमताज अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीडीओ गणेश रजक, सीईओ भागीरथ महतो और थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली खुद जुलूस की अगुवाई कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे। इतना ही नहीं चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और ड्रोन के सहारे जुलूस का निगरानी भी रखी जा रही थी।
शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न
जुलूस शहर के लाइन मोहल्ला से निकलकर मेन रोड होते वापस अखाड़ा स्थल पहुंच कर संपन्न हो गया। इस दौरान रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष पप्पू यादव समेत अन्य प्रतिनिधियों ने भी शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाया है।