[Team Insider]: झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नया नामकरण किया गया है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरूवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। झांसी रेलवे स्टेशन को अब नया वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Veerangna Lakshmi Bai Railway Station) के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने बकायदा इसकी एक तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर में रानी लक्ष्मी बाई (Rani Lakshmi Bai) एक घोड़े पर सवार हैं। उनके दाहिने हाथ में तलवार है और पीठ पर वो अपने बेटे को ली हुई हैं। यह तस्वीर बिल्कुल वैसी ही है जैसा हम किताबों में और फिल्मों में देख चुके हैं। यह रेलवे स्टेशन के बाहर बनाई गई है।
झांसी की रानी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं
बता दें कि झांसी की रानी, लक्ष्मी बाई जिन्होंने 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उन्होंने अपने साम्राज्य को विलय से बचाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उनका जन्म 19 नवंबर 1828 को उत्तरप्रदेश के वाराणसी में हुआ था। वो 18 जून 1858 को रणभूमि में लड़ती हुई शहीद हो गई थीं। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आगरा, मुगल सरया रेलवे जंक्शन का नया नामकरण करवाया है।