BPSC ने मंगलवार को शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम आने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य मुख्यालय समेत सभी जिलों और प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छ्ट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने सभी जिला अधिकारीयों को पत्र भेज दिया है।
के.के. पाठक का आदेश
के.के. पाठक की तरफ से जो जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। उसमें 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी रद्द करने को कहा है। ताकि, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित शिक्षकों की काउंसिलिंग सुचारू रूप से हो। साथ ही ये भी कहा गया है कि 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शिक्षा कर्मियों को किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था और अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाये। वही काउंसिलिंग की जगह पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात करन के लिए भी कहा गया है।