केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मिलने के साथ ही दरभंगा के शोभन में एम्स की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दरभंगा के भू-अर्जन पदाधिकारी को अधिग्रहण की गति तेज करने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों निदेशक भू अर्जन कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण समय पर हो जाना चाहिए।
पिछले दिनों हुई विभाग की समीक्षा बैठक में निदेशक, भू अर्जन, कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण समय पर हो जाना चाहिए। दरभंगा के जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मुआवजा के लिए अबतक कुल 14 करोड़ 31 लाख रुपये मिले हैं। इसमें से करीब 76 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
दरअसल, शनिवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल पहुंचे। इसके बाद नवनिर्मित सर्जिकल भवन और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। दरभंगा एम्स को लेकर कहा कि राज्य सरकार प्रस्तावित एम्स वाली जगह को जमीन, पानी और सड़क उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
खगड़िया-कुशेश्वरस्थान नई रेल लाइन परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण रेलवे के कारण रुकी हुई है। रेलवे ने मुआवजे के लिए धन ही नहीं दिया है। भू अर्जन पदाधिकारी ने बैठक में बताया रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। लेकिन, अभी तक धन नहीं मिला। धन मिलते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।