Team Insider: साल 2021 की विदाई हो चुकी है और नए साल 2022 का स्वागत किया जा चूका हैं। 2021 में लोगों ने कोरोना(Corona) के कारण कई भयंकर अनुभव किये। पुरे विश्व(World) में कोरोना का डर भरा रहा। अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होते जा रहा हैं। इस बार लोग नए साल(New Year) की पार्टी(party) को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। बता दें की बीते वर्ष कोरोना में लॉकडाउन( के कारण लोगों ने पार्टी नहीं की थी।
2021 की हुई विदाई नए साल का स्वागत
इस वर्ष पटना में लोगों ने 2021 की विदाई एवं 2022 के आगमन पार्टी का आनंद जमकर उठाया। पटना के सुप्रसिद्ध मौर्या होटल सहित कई बड़े होटलों में नए साल के आगमन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इन होटलों में बाहर से आए सिंगर और डांसर ने लोगों का खूब मन बहलाया।
रानी चटर्जी के डांस पर झूमते लोग
यहीं नहीं एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में सुप्रसिद्ध भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का प्रोग्राम रखा गया। जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। बता दें की रानी चटर्जी के डांस पर लोग खुशी से थिरकते नजर आए। रानी चटर्जी ने अपने फिल्मों के गीतों पर डांस कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि मंच पर रानी चटर्जी ने कोरोना के दिनों को याद करते हुए कहा कि जो स्थिति आप लोग की थी वही मेरी भी थी। उन्होंने आशा जताते हुए कहा की 2022 में सब कुछ ठीक रहे। इसके साथ ही 12 बजे रानी चटर्जी ने केक काटकर नया साल सेलिब्रेट किया।
बार बालाओं ने जमकर लगाये ठुमके
वहीं कुछ होटलों में मुजरा का कार्यक्रम भी किया गया। जहां बार बालाएं डांस करती दिखीं और लोग उनके साथ ठुमके लगाते नजर आए। कुल मिलाकर कहा जा सकता है की पटना वासियों ने नए साल में जमकर पार्टी की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस को भी खूब नजर अन्दांज किया गया। बता दें की होटलों में काफी भीड़ दिखीं और अधिकतर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था।
कोरोना से भय खत्म
लोगों में कोरोना का भय नहीं बल्कि नए साल के आगमन को लेकर जोश भरा है। लोगों का कहना है कि 2 साल बाद इस तरह का मौका मिला है इसे गवाना उचित नहीं है। उन्हें काफी उम्मीद है की नए साल में सब कुछ अच्छा ही होगा।