नालंदा जिले के बिहारशरीफ (Bihar Sharif) स्थित एक निजी क्लीनिक से नवजात (Newborn) की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि चण्डी निवासी बबन मांझी की पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव के दौरान तेज दर्द होने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया। मगर इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
नवजात शिशु को लेकर फरार
अचानक तबियत बिगड़ने के बाद घरवालों ने उसे अम्बेर रोड स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां एक महिला आशा बता कर सेवा करने की बात कह महिला के पास आई। वहीं उसने महिला के पति को नास्ता लाने को कहा उसके कुछ देर बाद वह कमरे से नवजात शिशु को लेकर फरार हो गयी है। थोड़ी देर बाद जब महिला को होश आया तो वह अपने बच्चे को खोजने लगी। खोजबीन के दौरान पता चला है कि बच्चा तो अस्पताल में है ही नहीं और महिला जो आशा बन कर आयी थी वह भी गायब है।
पुलिस कर रही जांच
बता दें की आशंका जताई जा रही है कि आशा बनी महिला ने मौका पाते ही बच्चे को गोद में लेकर फरार हो गयी। क्लीनिक के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि उस महिला पर लोगों को शक है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है। सुचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर परिजन से पूछताछ कर जांच कर रही है। हालांकि बच्चे को ले जाने वाली महिला कौन थी इसका पता नहीं चल पाया है। दूसरी तरफ नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है और जल्द ही उस महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।