बिहार में टेरर फंडिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एनआईए ने सीपीआई (एम) टेरर फंडिंग मामले में फरार आरोपी आनंदी पासवान उर्फ आनंद पासवान को गिरफ्त्तार किया है। अब तक एनआईए ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज चौथे आरोपी के रूप में आनंदी पासवान उर्फ आनंद पासवान की गिरफ्तारी हुई है। फिलाहल उससे पूछताछ की जा रही है।
नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, कांग्रेस की बढ़ेगी भागीदारी !
अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल सीपीआई (माओवादी) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) द्वारा मगध क्षेत्र में टेरर फंडिंग के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से एनआईए लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए को सूचना मिली थी कि मगध क्षेत्र में अपने संगठन को फिर से स्थापित करने के लिए माओवादी फंड इकठ्ठा कर रहे हैं। इस फंड के जरिए हथियार, गोला-बारूद खरीदने का प्लान था। जिससे वो हिंसक घटनाओं को अंजाम देते।
सीपीआई (माओवादी) की बढ़ रही सक्रियता
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में सीपीआई (माओवादी) की सक्रियता काफी बढ़ी है। जिन संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है वो खुद को फिर से स्थापित करने के लिए हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कई हमले की इस संगठन ने जिम्मेवारी भी ली है। सीपीआई (माओवादी) पर भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। फिर भी बिहार-झारखंड में कई स्थानों पर ये अपने पैर धीरे-धीरे पसार रहा है।