भाजपा सांसद व भोजपुरी के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर तंज कसा है। साथ ही राज्यसभा और लोकसभा ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भी जवाब दिया है। दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है। दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ ने कहा कि भाजपा के लोग तो कन्फर्म है कि पूरी तरह कंफर्म है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। इंडी एलाएंस के लोग पहले अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम तय कर लें।
“संसद में तख्ती उड़ाने के लिए जनता ने नहीं भेजा”
सांसदों के निलंबन पर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा कि जनता बड़े भरोसे के साथ अपना मत देकर सदन में भेजती है कि वे वहां जाकर कानून बनाएंगे लेकिन ये लोग सदन में जाकर तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेंकना ही पड़ेगा। तख्ती उड़ाने के लिए देश की जनता ने लोकसभा और राज्यसभा में नहीं भेजा है। देश का पैसा बर्बाद करने के लिए नहीं भेजा है।
“जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं“
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा कि इस देश में सबसे बड़ा काम राममंदिर का बनना है। इसलिए मैं कहता हूँ कि हिन्द में पैदा होकर हुए राम का नहीं, तो जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं