25 जुलाई यानि की आज VIP सुप्रीमो फूलन देवी की शहादत दिवस मनाएंगे। शहादत दिवस के अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अपनी 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकलेगी। 100 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश का दौरा करेगी। फूलन देवी के शहादत दिवस पर निकलने वाली यह यात्रा का मकसद निषाद समाज के आरक्षण की मांग है। VIP सुप्रीमो का कहना है कि जो पार्टी निषाद समाज को आरक्षण देगी, हम उसके साथ गठबंधन करेंगे। वहीं इस यात्रा के लिए VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने विशेष वाहन भी मंगवाया है। जिसकी कीमत 4 करोड़ है।
“आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं”
100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा की शुरुआत आज यानि की 25 जुलाई से होगी। और 04 नवम्बर तक चलेगी। इस यात्रा में यूपी, बिहार और झारखंड से कार्यकर्ता शामिल होंगे। पटना से शुरु होने वाली यह यात्रा तीन राज्यों के 80 जिलों का दौरा करेगी। यात्रा के दौरान लोगों के घर-घर जाकर उन्हें निषाद आरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा। VIP सुप्रीमो का कहना है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं। यही नारे के साथ पार्टी लोगों के घरों तक जाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने कहा है कि जो दल निषादों को उनका हक और आरक्षण देगा। हमारी पार्टी उसके साथ गठबंधन करेगी।
इस यात्रा के पहली पाली का शेडयूल जारी कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत पटना से होगी, 26 जुलाई को यह यात्रा मोकामा, 27 जुलाई को पाली, 29 जुलाई को वैशाली, 30 जुलाई को मुजफ्फरपुर में रहेगी। किसी पर्व त्योहार के दौरान यात्रा स्थगित रहेगी। वहीं 10 अगस्त को यह यात्रा जौनपुर, 11 अगस्त को सुल्तानपुर, 13 अगस्त को बलिया में रहेगी। वीआईपी नेता ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो जनसभा और पांच से छह नुक्कड़ सभाओं को पूर्व मंत्री मुकेश सहनी संबोधित करेंगे।
“रथ के सामने 5 स्टार होटल भी फेल है”
निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर VIP सुप्रीमो आज से 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा निकालेंगे। इस 100 दिवसीय निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के लिए VIP सुप्रीमो ने 4 करोड़ की लागत से मर्सिडीज बस को जिस तरह रथ में तब्दील करवाया है, उसके सामने 5 स्टार होटल भी फेल है। रथ के अंदर एक राजमहल है, जिसके इंटीरियर मे 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। अंदर के हिस्से मे गोल्ड पलेटेड फर्नीचर है। सिंहासन है और लग्जरी बाथरूम है। लाल रंग के मर्सिडीज बस के बाहरी हिस्से में विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी की तस्वीरें लगी है। बस के अंदर से ही हैड्रॉलिक सीढ़ी है जिससे भाषण देने के लिए मुकेश साहनी ऊपर जाएंगे