जनसंख्या नियंत्रण और जीतन राम मांझी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार चौतरफा घिरे हुए हैं। एक तरफ मांझी उनपर दलितों का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए उनके बयान ने भी उनकी खूब किरकिरी की है। खबर ऐसी है कि नीतीश कुमार इनसब को लेकर मीडिया से काफी नाराज हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से दूरी बना ली है। पिछले दो दिनों से वो पत्रकारों को देखते ही नतमस्तक हो जा रहे है।
“आप लोगों का प्रशंसक हूँ”
दसअसल कल कि तरह आज भीसीएम नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों को देखते ही नतमस्तक हो गए। दरअसल आज नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहाँ पत्रकारों ने उनसे बात करना चाहा। पत्रकारों को देखते ही नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ कर सर झुका दिया। जिसपर एक पत्रकार ने पूछा “हमलोग से नाराज हैं क्या सर?” जिसपर नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो आप लोगों के प्रशंसक हैं।” इसके अलावा बिना कुछ कहे नीतीश कुमार वहां से निकल गए।
कल भी मीडिया से बनाई थी दूरी
बता दें कि मंगलवार को देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू की जयंती है पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना के नेहरू पथ स्थित नेहरू पार्क पहुँच कर जवाहर लाल नेहरू श्रद्धांजलि दी थी। जब नीतीश कुमार वहां से निकालने लगे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल करना चाहा। नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों को देखते ही दोनों हाथ जोड़ कर सिर झुका दिया और इशारों में मीडिया कर्मियों को जाने को कहा था। एक पत्रकार ने पूछा “काहे नाराज हैं सर?” जिसपर नीतीश कुमार बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल गए थे।