बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पटना से बाहर रहने के कारण दो हफ्ते से कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी है। अमूमन बैठक मंगलवार को सुबह होती है। लेकिन सीएम नीतीश कुमार बाहर थे, इस कारण बैठक नहीं हुई। लेकिन आज, 30 मई को यह बैठक होगी। बैठक के लिए शाम 4.30 बजे का वक्त तय किया गया है। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। सिमरिया धाम में सौंदर्यीकरण योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम पटना लौटेंगे और उसके बाद कैबिनेट की बैठक होगी।
पिछले बैठक में 18 एजेंडों को मंजूरी
नीतीश कैबिनेट ने पिछली बार हुई कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों को मंजूरी दी थी। इसमें नए कृषि रोड मैप को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। सरकार ने 2023 से 2028 तक पांच सालों में कृषि रोड पर कुल 1 लाख 62 हजार 268 करोड़ रूपये खर्च करने का फैसला लिया था। इसके साथ ही राज्य कैबिनेट की बैठक में मुंबई में बिहार भवन बनाने का भी फैसला लिया गया था। नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार में नयी रजिस्ट्री नियमावली को भी मंजूरी दे दी गयी थी। इसके साथ ही सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी दी थी।
विपक्षी एकता बनाने में जुटे थे सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद से ही लगातार राज्यों के दौरे कर रहे हैं। इस दौरान वे दो बार दिल्ली भी गए। कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, भुवनेश्वर, रांची जाकर वहां के अलग अलग पार्टियों के नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात रही है। इन मुलाकातों के जरिए नीतीश कुमार 2024 के पहले विपक्षी एकता चाहते हैं। इसी कारण पटना में कैबिनेट की बैठक दो हफ्ते से नहीं हो सकी। अब मंगलवार को बैठक हो रही है। जबकि विपक्षी एकता की नीतीश की मुहिम भी रंग लाती दिख रही है क्योंकि 12 जून को डेढ़ दर्जन से अधिक दलों की बैठक पटना के ज्ञान भवन में संभावित है।