बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नेहरू पथ स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर हाजिरी दी। उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और अकीदत के फूल पेश किए। इस अवसर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी भाईचारा और सद्भाव के लिए दुआ मांगी।
अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया
दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. अफजल अब्बास, मजार शरीफ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेजर इकबाल हैदर खान, मजार शरीफ प्रबंधन समिति के सचिव मो. तहसीन नदीम, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह समेत बड़ी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित थे।
कुछ दिन पहले सीएम को पीएम बनने के लिए मांगी गई थी दुआ
बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ स्थित हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की थी और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी थी। इस दौरान मौलवी ने दुआ में कहा, “जो खिदमत बिहारवासियों को मिली है वो पूरे भारत को मिले। आपकी तवज्जो से जो सूबे का 18 साल से वजीर ए आला रह सकता है वह आपकी तवज्जो से भारत का वजीर ए आजम बन जाए। वहीं, इस पर फुलवारी शरीफ के नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दुआ पढ़ी गई कि वो आगे चलकर भारत के प्रधानमंत्री बनें।