बिहार में कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बाद से ही नेताओं के बीच बन्द कमरे में मुलाकात हो रहे है। जिसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है। पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद की मुलाकात, उसके बाद नीतीश कुमार और मंत्री विजय कुमार चौधरी की बन्द कमरे में मुलाकात। तेजस्वी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात को कैबिनेट विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है वहीं नीतीश कुमार और मंत्री विजय कुमार चौधरी के मुलाकात कई सवाल छोड़ रहे है।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसदीय कार्य मंत्री सह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। जहां बंद कमरे में उनके बीच घंटों बातचीत हुई है। जो महागठबंधन पर सवाल खड़े कर रहे है। वहीं इस मुलाकात को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि आज सीएम उनसे मिलने आए, वहीं इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि इधर से गुजर रहे थे तो सोचा विजय जी से मिलते हुए जाएं। इसके अलावा इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
बन्द कमरे में हुई अखिलेश सिंह और तेजस्वी यादव की मुलाकात, जाने क्या है मायने