बिहार के नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे। दोपहर के करीब दो बजे अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल “सदैव अटल” पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जब निधन हुआ तो हम यहां मौजूद थे। बीच में कोरोना की वजह से नहीं आ पाए, आज मौका मिला तो आकर श्रद्धांजलि दी। वह मुझसे बहुत स्नेह करते थे। अटल जी ने मुझे केंद्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी दी थी। मुझे मुख्यमंत्री बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी और जब मैं पहली दफा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा था तो वे शपथग्रहण समारोह में भी मौजूद थे। वहीं पहले के NDA औऱ अब के NDA में फर्क के सवाल पर जवाब देने से मना करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कभी और बताएंगे, अभी श्रद्धांजलि देने आए है। अभी इन सवालों के जवाब देने का समय नहीं है।
पीयू में नामांकन के लिए आज देर रात जारी होगी मेरिट लिस्ट, 18 अगस्त से कर सकेंगे नामांकन