रामनवमी जुलुस के दौरान सासाराम में हिंसा की घटना घटी थी। जिसको लेकर पुलिस पुरे एक्शन मूड में हैं। हिंसा भड़काने के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार जांच में लगी हुई है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी चाहे वो किसी भी दल से हों।
आनंद मोहन के बाद इन बाहुबलियों के रिहाई की मांग तेज, इस मामले में हैं जेल में बंद
‘दोषी पर होगी कार्रवाई’
दरअसल नीतीश कुमार दानवीर भामाशाह के जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां मीडिया कर्मियों ने भाजपा के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर उनसे सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ना तो किसी को बचने का काम करती है ना किसी को बचाने का काम करती है। पुलिस सभी चीजों को दिख रही हैं, जांच की जा रही है उसके बाद झी एक्शन लिया जा रहा है। सभी जानते हैं हम पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं।
विपक्षी एकता पर भी बोले नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया। मीडिया कर्मियों ने उनसे ममत बनर्जी द्वारा बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के प्रस्ताव को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जरुर इस पर विचार किया जाएगा। सभी विपक्षी दलों के नेताओं से अभी मिल रहे हैं। सबकी सहमति से ही बैठक होगी। अभी कुछ और विपक्षी दलों के नेताओं से मिलना है। अभी कुछ राज्यों में चुनाव है इसलिए इसलिए वहां की पार्टी अभी उस तरफ अपना ध्यान दे रही है। इसके बाद सबकी सहमति से जब बैठक होगी बता दिया जाएगा।