बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडिओ सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी हरकत को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। दरअसल नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में गए हुए थे। जहाँ उन्होंने श्रद्धांजलि देने के लिए रखे फूल को उठाकर महावीर चौधरी की तस्वीर पर चढ़ाने के बजाय अशोक चौधरी पर बरसा दिया। उनकी इसी हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
श्रद्धांजलि देने के बजाय मंत्री पर बरसाया फूल
बता दें कि रविवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर पहुंचे हुए थे। जहाँ मंत्री अशोक चौधरी पिता महावीर चौधरी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। सभा में पहुंचे लोग महावीर चौधरी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे रहे थे। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि देने के बजाय तस्वीर के पास रखे फूल को उठाया और मंत्री अशोक चौधरी के सर पर डाल दिया।
नीतीश और अशोक की जोड़ी पर सवाल
बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार और अशोक चौधरी की जोड़ी को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके हैं। कुछ महीनों पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नीतीश कुमार की नजर आगे खड़े एक व्यक्ति पर पड़ी, जिसने सर पर तिलक यानि टीका लगा रखा था। बताया जा रहा कि उसका नाम छोटू सिंह था। मुख्यमंत्री ने जैसे टीका लगाये छोटू सिंह को देखा वैसे ही पीछे पलट कर अपने एक मंत्री को ढूंढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने अन्य नेताओं के पीछे खड़े भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को गर्दन से पकड़ कर खींचा।
मंत्री की गर्दन को पीछे से पकड़ कर खींचते हुए नीतीश कुमार छोटू सिंह के पास ले गये और फिर उनके माथे से अपने मंत्री के माथे को मिला दिया। इस घटना को लेकर कुछ दिनों बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया जिसपर नीतीश कुमार ने कहा कि ” ऐसा नहीं है.. ना ना ऐसा नहीं है.. यह मत कहिए.. यह तो हम लोगों का प्रेम है.. हम इनसे बहुत प्रेम करते हैं। उन्होंने अपने बगल में खड़े मंत्री अशोक चौधरी को गले लगाते हुए कहा कि ‘हम जब इनको देखते हैं तो खुश हो जाते हैं।’