बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते रात को ही राजधानी पटना में एक दरोगा की बदमाशों ने हत्या कर दी। वहीं कुछ दिनों पहले बेगूसराय में बालू माफिया ने एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला था। इन घटनाओं को लेकर ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जब कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? भाजपा नेताओं की तरफ से भी इसी सवाल को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला जा रहा है। भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि बिहार में जंगलराज 3 की स्थापित किया जा रहा है।
‘बिहार में जंगलराज 3’
भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद के 15 साल के शासनकाल में जो जंगलराज था, ऐसा ही जंगलराज नीतीश-तेजस्वी की सरकार में भी बिहार में स्थापित हो रहा है। बिहार में आए दिन हत्या, अपहरण,लूट,बालात्कार की घटनाएँ हो रही है। नीतीश और तेजस्वी ने साथ मिल कर बिहार में जंगलराज -3 स्थापित किया है। आज राजद और नीतीश कुमार की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। दोनों एक दूसरे के पूरक बनकर कुर्सी के लालच में बिहार को बर्बाद और बदनाम कर रहे हैं। अपराधियों को संरक्षण देकर पूरे बिहार में भय का वातावरण बनाया जा रहा है।