राजा कौन होगा ये तो जीत के बाद तय होगा। ये बात समझ में आती है। लेकिन युद्ध में सैनिकों का नेतृत्व करने के लिए एक योग्य सेनापति का होना जरुरी है। ठीक ऐसी ही बात विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के संयोजक पद को लेकर भी कही जा रही है। I.N.D.I.A की दो बैठकों के बाद भी ये तय नहीं हो सका है कि संयोजक कौन होगा। माना जा रहा है कि तीसरी बैठक जो कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली है उसमें संयोजक पद के लिए बने सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा।
लेकिन जिस नीतीश कुमार का नाम इसके लिए अबतक सबसे आगे चल रहा था उन्होंने खुद ही इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्हें कुछ नहीं बनाना है कोई और बनेगा। जिसके बाद से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि यदि नीतीश कुमार I.N.D.I.A के संयोजक नहीं होंगे तो कौन होगा?
बिना सीट बेल्ट के सैर, CM नीतीश ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, क्या कटेगा चालान?
नीतीश रेस से बाहर !
विपक्षी दलों को एक टेबल पर लाने में सबसे बड़ी किसी की भूमिका रही है तो वो नीतीश कुमार की ही रही है। ऐसा माना जा रहा था कि इसके बदले में उन्हें उपहार स्वरुप I.N.D.I.A का संयोजक बनाया जा सकता है। जिस तरह से उन्होंने कई विपक्षी दलों के नेता से मुलाकात कर उन्हें एकजुट किया है उसको ध्यान में रखे तो वो संयोजक के लिए एक योग्य उम्मीदवार भी हैं। लेकिन अब खुद ही नीतीश कुमार इस रेस से बाहर होते हुए दिख रहे हैं। आज उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यहां तक कर दिया कि उन्हें खुद कुछ भी नहीं बनना है। संयोजक किसी और को बनाया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी ये बात कही थी कि नीतीश कुमार ही नहीं कोई भी संयोजक बन सकता है।
ममता बनर्जी संभाल सकती है I.N.D.I.A की कमान
यदि नीतीश कुमार संयोजक नहीं बनते है तो उनके अलावा सबसे अधिक चर्चा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर है। ममता बनर्जी I.N.D.I.A में एक खास दबदबा रखती है इस बात से इनकार नहीं किया जाता। तभी तो उनकी सलाह पर नीतीश कुमार ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक की। उसके बाद ये खबर भी सुर्खियों में रही कि ममता बनर्जी की सलाह पर ही विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया। इसलिए इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि ममता बनर्जी को I.N.D.I.A की कमान सौंपी जा सकती है।
पवार को मिल सकता है पावर
I.N.D.I.A में सबसे अनुभवी और सबसे उम्रदराज कोई है तो वो NCP प्रमुख शरद पवार है। अगर I.N.D.I.A का संयोजक बनने के लिए उम्र और अनुभव को तरजीह दी गई तो शरद पवार का नाम सबसे आगे आएगा। इस हिसाब से शरद पवार को संयोजक का पावर दिया जा सकता है।